पार्टी उन पर शिकंजा कसने की लगातार कोशिश कर रही है. दोनों विधायक उनके करीबी माने जाते हैं. इफ्तार पार्टी में दोनों विधायकों की मौजूदगी को तृणमूल आलाकमान ने पार्टी के खिलाफ खुली बगावत के तौर पर देखा है. लिहाजा दोनों को ही निलंबित करने का फैसला लिया गया है.
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस: मुकुल के करीबी दो विधायक निलंबित
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस अपने सांसद मुकुल राय का पर कतरने में लग गयी है. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मुकुल के करीबी विधायक शीलभद्र दत्त और शिउली साहा को अनुशानहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया. दोनों विधायकों ने रविवार को मुकुल राय की ओर से निजाम पैलेस में आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस अपने सांसद मुकुल राय का पर कतरने में लग गयी है. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मुकुल के करीबी विधायक शीलभद्र दत्त और शिउली साहा को अनुशानहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया. दोनों विधायकों ने रविवार को मुकुल राय की ओर से निजाम पैलेस में आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत की थी. इसी इफ्तार पार्टी में मुकुल राय के ईद बाद नयी पार्टी बनाने की चर्चा सामने आयी. शीलभद्र दत्त बैरकपुर और शिउली साहा हल्दिया का प्रतिनिधित्व करती हैं.
तृणमूल कांग्रेस महासचिव और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सोमवार को कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने दोनों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों, दल की छवि खराब करने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित करने का फैसला लिया. श्री चटर्जी ने कहा कि दोनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, क्योंकि उनकी गतिविधियों का पार्टी के दूसरे सदस्यों पर असर पड़ सकता था. गौरतलब है कि मुकुल राय से पहले ही पार्टी ने कई जिम्मेदारियों छीन ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement