कोलकाता: हाबरा में हाल ही में एक गारमेंट्स की फैक्टरी में हुई लूटपाट में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को हाबरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके नाम श्याम चक्रवर्ती, अमित मंडल और बिल्टू दास हैं. श्याम और बिल्टू हासनाबाद के टाकी के रहनेवाले हैं, जबकि अमित मंडल देगंगा के हसलिया इलाके का.
पुलिस ने बताया कि 15 मार्च को डकैतों का एक दल मेटाडोर में सवार होकर जेसोर रोड पर बालुईगाछी इलाके में पहुंचा. इसके बाद डकैत गारमेंट्स की फैक्टरी में घुस गये. उन्होंने फैक्टरी में काम कर रहे 20 से ज्यादा कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया. उनके पास से 12 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, ऑफिस से टीवी और साइकिल सहित अन्य सामान लूट लिये. घटना की शिकायत हाबरा थाने में दर्ज करायी गयी है.
पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर हासनाबाद इलाके के टाकी रोड में छापेमारी कर दो डकैतों को पकड़ा. पूछताछ के बाद उनके एक अन्य सहयोगी को पकड़ा गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके पास से लूट का मोबाइल और चांदी के गहने सहित अन्य सामान बरामद किया. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया.