कोलकाता. अवैध संबंध में बाधक बनने पर प्रेमी के साथ मिल कर सास की हत्या करने के आरोप में बहू व उसके प्रेमी को बशीरहाट थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बहू का नाम डिंपी घोष (23) और उसके प्रेमी का नाम निताई दास है. बताया जाता है कि डिंपी का पति असीत घोष ऑटो चालक है. डिंपी का बादुडि़या थाना अंतर्गत राजबेडि़या के रहनेवाले निताई दास के साथ अवैध संबंध था. निताई प्राय: डिंपी के घर उसके पति की अनुपस्थिति में आता था. इसे लेकर डिंपी और उसकी सास के बीच काफी विवाद होता था. रास्ते में कांटा बनी सास मलीना घोष को उन दोनों ने मार डालने की योजना बना डाली. 23 जून की रात मलीना घोष घर के बाहर काम कर रही थी, तभी पीछे से उस पर तेज धार हथियार से उसके गले, कंधे और शरीर के अन्य हिस्से पर हमला कर दिया गया. मलीना की चीख सुन कर आसपास के लोग पहुंच गये. इसे देख दोनों फरार हो गये. अस्पताल ले जाने पर मलीना घोष को मृत घोषित कर दिया गया. बशीरहाट थाना की पुलिस को घटना की जांच में अवैध संबंधकी जानकारी मिली. इसके बाद डिंपी और निताई दास को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस संबंध में दोनों से पूछताछ कर रही है. निताई दास राजमिस्त्री का काम करता है. पुलिस निताई दास से हत्याकांड में शामिल उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
Advertisement
बसीरहाट हत्याकांड में विवाहिता अपने प्रेमी के साथ गिरफ्तार
कोलकाता. अवैध संबंध में बाधक बनने पर प्रेमी के साथ मिल कर सास की हत्या करने के आरोप में बहू व उसके प्रेमी को बशीरहाट थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बहू का नाम डिंपी घोष (23) और उसके प्रेमी का नाम निताई दास है. बताया जाता है कि डिंपी का पति असीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement