20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा व वसुंधरा के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन (फोटो स्कैनर में)

कोलकाता. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कथित रूप से ललित मोदी को वीजा देने में मदद किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले के खिलाफ शनिवार को अपराह्न लगभग एक बजे एसयूसीआइ समर्थित एआइडीएसओ व एआइडीवाइओ के कार्यकर्ताओं की ओर से राजभवन के नॉर्थ गेट के निकट प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन […]

कोलकाता. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कथित रूप से ललित मोदी को वीजा देने में मदद किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले के खिलाफ शनिवार को अपराह्न लगभग एक बजे एसयूसीआइ समर्थित एआइडीएसओ व एआइडीवाइओ के कार्यकर्ताओं की ओर से राजभवन के नॉर्थ गेट के निकट प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित राजस्थान की मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे पर ललित मोदी की मदद किये जाने के आरोप में उनके इस्तीफे की मांग की गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्ववाली भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. पुलिस ने नियम व कानून तोड़ने के आरोप में कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एआइडीवाइओ के नेता अंशुमन राय ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की ओर से देश में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की बात कही गयी थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनके ही नेताओं के भ्रष्टचार में लिप्त लोगों की मदद करने की बात सामने आ रही है. ऐसे में भाजपा सरकार पर कैसे यकीन की जाये? भाजपा सरकार की अगुवाई में अभी तक न तो अच्छे दिन आये हैं और ना ही आम लोगों की मूल समस्या पर ही अंकुश लग पाया है. केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ एसयूसीआइ समर्थित संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें