22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के खिलाफ खोला मोरचा

सांसद सौगत राय ने सीधे मंत्री को दोषी ठहराया कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत राय ने अपनी ही पार्टी के नेता व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. राज्य में जेएनएनयूआरएम प्रोजेक्टों को क्रियान्वित करने में हो रही देरी के लिए सांसद ने […]

सांसद सौगत राय ने सीधे मंत्री को दोषी ठहराया

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद सौगत राय ने अपनी ही पार्टी के नेता राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. राज्य में जेएनएनयूआरएम प्रोजेक्टों को क्रियान्वित करने में हो रही देरी के लिए सांसद ने सीधे तौर पर शहरी विकास मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि जेएनएनयूआरएम की परियोजनाओं को कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवेलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) सही प्रकार से लागू नहीं कर पा रहा है, जिस कारण वर्षो से कई परियोजनाओं पर अब तक कार्य भी शुरू नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वह जब केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री थे, तो उस समय जेएनएनयूआरएम के तहत राज्य में 69 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी थी, जिस पर कुल मिलाकर करीब 7000 करोड़ रुपये खर्च होने वाले थे.

इनमें से 2500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिये जायेंगे. लेकिन योजनाओं पर काम शुरू ही नहीं हुआ है, इसलिए केंद्र सरकार भी पैसा नहीं भेज रही है. उन्होंने केएमडीए द्वारा क्रियान्वित किये जानेवाले योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि महानगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई नये फ्लाइओवर बनाया जा रहा है, लेकिन यह फ्लाइओवर बनने का काम खत्म ही नहीं हो रहा है.

पोस्ता से गिरीश पार्क तक विवेकानंद रोड पर बनाये जानेवाला फ्लाइओवर पार्क सर्कस से परमा आइलैंड तक बनाया जानेवाला फ्लाइओवर बनाने का काम पूरा ही नहीं हो रहा है और यह कब तक पूरा होगा, इसकी निश्चित समय सीमा भी केएमडीए के अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं. सिर्फ दो योजनाओं पर देरी होने के कारण करीब 400 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे.

उन्होंने कहा कि केएमडीए के कार्यकलापों का नेतृत्व सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है, जिसका खामियाजा राज्य सरकार और यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. गौरतलब है कि राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम केएमडीए के चेयरमैन भी हैं, केएमडीए की परियोजनाओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी उन पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें