95 प्रतिशत जली हालत में उसे एनआरएस अस्पताल में ले जाया गया, जहां पांच घंटे के इलाज के बाद महिला की मौत हो गयी. घटना नारकेलडांगा मेन रोड में बुधवार की रात हुई. मृतक महिला का नाम सुनीता दास (30) है. घटना की खबर के बाद उसके पति सुरेश दास ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
Advertisement
बेटी ने सौतेली मां को जलाया
कोलकाता. शादी के बाद से घर में आने के बाद लगातार अत्याचार करने से परेशान होकर एक 13 वर्षीय किशोरी ने मौका पाते ही सौतेली मां के शरीर में केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. घटना के समय किचन में खाना बनाने के कारण केरोसिन शरीर पर गिरते ही आग लग गयी और […]
कोलकाता. शादी के बाद से घर में आने के बाद लगातार अत्याचार करने से परेशान होकर एक 13 वर्षीय किशोरी ने मौका पाते ही सौतेली मां के शरीर में केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. घटना के समय किचन में खाना बनाने के कारण केरोसिन शरीर पर गिरते ही आग लग गयी और किचन के अंदर वह बुरी तरह से झुलस गयी.
इधर सूचना पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां किशोरी ने बताया कि उसकी अपनी मां की दो वर्ष पहले मौत हो गयी थी. इसके बाद पिता दूसरी शादी कर सुनीता दास को घर लाये थे. घर आने के बाद से लगातार उस पर सौतेली मां अत्याचार कर रही थी.
दो वर्ष तक अत्याचार सहने के बाद बुधवार को मौका मिलते ही वह केरोसिन लेकर किचन में घुसी और मां के शरीर पर सारा तेल उड़ेल दिया. घटना के समय खाना बनाने के कारण स्टोव जल रहा था, जिससे आग तुरंत मां के शरीर में फैल गयी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मरने के पहले पीड़ित महिला सुनीता ने अपनी 13 वर्षीय सौतेली बेटी समेत परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ अत्याचार की शिकायत की है. जिस आधार पर पुलिस ने गुड़िया दास नामक परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी किशोरी के नाबालिग होने के कारण उसे होम में भेज दिया है. अन्य दो सदस्य फरार हैं. पति के खिलाफ पीड़ित महिला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी. इसके कारण उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement