कोलकाता. महानगर के फुटपाथ पर कई जगह खाने के नाम पर कैंसर जैसा जानलेवा रोग परोसा जा रहा है. मिलावटी खाद्य पदाथार्ें के खिलाफ कोलकाता नगर निगम द्वारा शुरू किये गये अभियान के सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अथीन घोष ने मंगलवार को डलहौजी इलाके का जायजा लिया. इस दौरान वह विभागीय अधिकारियों व फूड इंस्पेक्टरों के साथ राइटर्स बिल्डिंग के पीछे पहुंचे, तो वहां एक फूड स्टॉल में बेची जा रही खाद्य सामग्री की जांच ने सभी को हैरत में डाल दिया. मेयर परिषद सदस्य के साथ मौजूद फूड इंस्पेक्टरों व विशेषज्ञों ने जब उस खाद्य पदार्थ की जांच की, तो उसमें ऐसा रसायन पाया गया, जिसे खाने से कैंसर होने का भारी खतरा रहता है. श्री घोष ने कहा कि हमारे इस अभियान का मकसद फुटपाथों पर बेचे जा रहे खाद्य पदाथार्ें पर पाबंदी लगाना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक व सचेत करना है कि वे जो भी खायें, यह जांच कर खायें कि कहीं खाने के नाम पर वह बीमारी से तो अपना पेट नहीं भर रहे हैं. कम कीमत के चक्कर में लोग मुसीबत मोल ले लेते हैं. श्री घोष ने कहा कि खाने-पीने की चीजें बेच रहे दुकानदारों को भी यह बात ध्यान में रखना होगा कि वे चंद रुपयों की लालच में लोगों के स्वास्थ्य के साथ न खेलें. ऐसा करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
खाद्य पदाथार्ें में परोसा जा रहा कैंसर
कोलकाता. महानगर के फुटपाथ पर कई जगह खाने के नाम पर कैंसर जैसा जानलेवा रोग परोसा जा रहा है. मिलावटी खाद्य पदाथार्ें के खिलाफ कोलकाता नगर निगम द्वारा शुरू किये गये अभियान के सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अथीन घोष ने मंगलवार को डलहौजी इलाके का जायजा लिया. इस दौरान वह विभागीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement