कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के एक धड़े की आलोचना करने के कारण हत्या की धमकी मिलने का आरोप लगाते हुए सांसद कुणाल घोष ने आज कहा कि उन्होंने पोल खोलने वाली वीडियो सीडी अपने एक दोस्त के पास सुरक्षित रखी है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
राज्यसभा सदस्य ने यह भी चेताया है कि अगर उन्हें 30 सितंबर की पार्टी की आम परिषद की बैठक में नहीं बुलाया गया तो वह एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे. अनुशासनहीनता के लिए पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि लोग असलियत जाने. इसलिए मैंने अपने बयानों की वीडियो रिकार्डिंग अपने दोस्त के पास सुरक्षित रखी है.
अगर मुझेअचानक कुछ हुआ, या मैं मर गया तो उसे जारी कर दिया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ढेर सारे तथ्य उजागर करने में समस्या है. इसका रहस्योद्घाटन वीडियो में होगा.’’घोष ने कहा, ‘‘मैं अभी यह उजागर नहीं करना चाहता कि सीडी में क्या है. अन्यथा, मुझपर पार्टी विरोधी का लेबल लगा दिया जाएगा. मैं उचित समय पर सभी चीजें कहूंगा.’’