कोलकाता: हाल ही में बड़तल्ला इलाके के दुर्गाचरण मित्र स्ट्रीट से कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने 16 वर्षीय किशोरी को रिहा कराया था. उसकी निशानदेही पर आइटी विभाग की एक टीम ने बागुईहाटी के निकट हातियारा के कालीतल्ला में एक घर में छापेमारी कर वहां से सुमित सेन (32) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने एक किशोरी को रिहा कराया.
इसके बाद पुलिस की टीम बसीरहाट इलाके में एक गुप्त ठिकाने पर पहुंची. वहां से पापिया रक्षित (38) नामक एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. पापिया के पास से पुलिस ने तीन बांग्लादेशी किशोरियों को रिहा कराया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरियों को बांग्लादेश से महानगर लाकर उनसे देह व्यापार कराने के धंधे में पुलिस को पापिया के पति स्वप्न की तलाश थी.
लेकिन स्वप्न पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भाग निकला. उसकी तलाश की जा रही है. ज्ञात हो कि गत छह सितंबर को उत्तर 24 परगना के हाबरा के निकट मचनंदपुर की रहने 16 वर्षीय एक किशोरी को बड़तल्ला थाने के दुर्गाचरण मित्र स्ट्रीट से रिहा कराया गया था. गिरफ्तार दोनों तस्करों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उन्हें सात अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. इनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों के गिरेवां तक पहुंचेगी.