बाद में तय हुआ कि क्रिकेट के बदले फुटबॉल खेला जायेगा. मैदान की सफाई के वक्त प्लास्टिक में लपेट कर रखी गेंदनुमा एक वस्तु दिखाई दी. दोनों छात्रों ने जैसे ही गेंद को उठाया वैसे ही तेज आवाज के साथ वह फट गया. रॉनी तुरंत गिर पड़ा. उसके करीब खड़े ऑर्नल्ड को भी चोट लगी. स्कूल के सुरक्षाकर्मी व सिस्टर दौड़ कर वहां पहुंचे. दोनों छात्रों को पहले एक स्थानीय निजी नर्सिग होम ले जाया गया. बाद में उन्हें आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. रॉनी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि स्थानीय समाजविरोधियों ने ही वहां बम रखा होगा. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मैदान स्कूल व चर्च के तत्वावधान में रहने पर भी यहां इलाके के कई लोग अवैध तरीके से घुस आते हैं. कई बार मना करने पर भी वह जबरन आ जाते हैं. बैरकपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त नीरद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अवकाश होने के कारण विद्यालय परिसर में कोई छात्र मौजूद नहीं था.
Advertisement
स्कूल के मैदान में बम फटा, दो छात्र घायल
कोलकाता. दमदम कैंटोनमेंट के असेंबली ऑफ गॉड चर्च स्कूल के मैदान में बम फटने से दो छात्र घायल हो गये. घायलों के नाम रॉनी हालदार (19) और ऑर्नल्ड गॉडविन (18) हैं. रॉनी बंगबासी कॉलेज का फस्र्ट इयर का छात्र है. ऑर्नल्ड दमदम के ही सेंट मेरीज स्कूल के बारहवीं का छात्र है. उनका घर कैंटोनमेंट […]
कोलकाता. दमदम कैंटोनमेंट के असेंबली ऑफ गॉड चर्च स्कूल के मैदान में बम फटने से दो छात्र घायल हो गये. घायलों के नाम रॉनी हालदार (19) और ऑर्नल्ड गॉडविन (18) हैं. रॉनी बंगबासी कॉलेज का फस्र्ट इयर का छात्र है. ऑर्नल्ड दमदम के ही सेंट मेरीज स्कूल के बारहवीं का छात्र है. उनका घर कैंटोनमेंट के करीब माठकल इलाके में है. घटना को केंद्र कर इलाके में उत्तेजना फैल गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 8.15 बजे स्कूल के मैदान में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ. इससे घायल हुए रॉनी के सीने, पेट व पैर में चोट लगी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि यहां चर्च प्रतिनिधियों के बीच एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला था. खेल शुरू होने से पहले शनिवार सुबह मैदान की सफाई का काम चल रहा था. बारिश के कारण प्रबंधन ने खेल बंद करने का फैसला लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement