कोलकाता. इन दिनों महानगर के स्कूलों से 12वीं की परीक्षा पास कर कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार कॉलेजों में छात्रों द्वारा उम्मीद से ज्यादा ऑनर्स के लिए आवेदन किये जाने से कॉलेज प्रबंधन भी परेशान है. इस बार छात्रों को सीट कहां से दी जाये, इसे लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल के अलावा अन्य प्रोफेसर भी चिंतित हैं. आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज में पास व ऑनर्स के लिए कुल दो हजार सीटें हैं और मंगलवार तक कुल 62 हजार आवेदन आ चुके है. वहीं, दीनबंधु एंड्रूज कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि पास व ऑनर्स मिलाकर इस कॉलेज में भी दो हजार के करीब सीट हैं और 27 हजार के करीब आवेदन आ चुके हैं. ऐसे में मेधा तालिका तैयार करना काफी कठिन होगा. कॉलेज में आवेदन पत्र जमा पड़ने की संख्या पर एक नजर आशुतोष कॉलेज 62 हजारसुरेंद्रनाथ कॉलेज35 हजारदीनबंधु एंड्रूज कॉलेज27 हजारबेथुन कॉलेज8 हजारजयपुरिया कॉलेज18 हजारन्यू अलीपुर 3117 (ऑनर्स) 1217 (पास)आचार्य गिरीश चंद्र बसु 2900 (ऑनर्स) 1100 (पास)
BREAKING NEWS
Advertisement
(पेज-2) ऑनर्स के लिए उम्मीद से ज्यादा आवेदन, कैसे मिलेगी सीट
कोलकाता. इन दिनों महानगर के स्कूलों से 12वीं की परीक्षा पास कर कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार कॉलेजों में छात्रों द्वारा उम्मीद से ज्यादा ऑनर्स के लिए आवेदन किये जाने से कॉलेज प्रबंधन भी परेशान है. इस बार छात्रों को सीट कहां से दी जाये, इसे लेकर कॉलेज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement