27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक

कोलकाता: राज्य के खेल व परिवहन मंत्री मदन मित्र ने दावा किया कि नगरपालिका चुनाव के परिणाम उम्मीद के मुताबिक ही हुए हैं. मंगलवार को आये 12 नगरपालिका चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मित्र ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद नगरपालिका चुनाव में भी शानदार कामयाबी यह दर्शाता है कि राज्य […]

कोलकाता: राज्य के खेल व परिवहन मंत्री मदन मित्र ने दावा किया कि नगरपालिका चुनाव के परिणाम उम्मीद के मुताबिक ही हुए हैं. मंगलवार को आये 12 नगरपालिका चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मित्र ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद नगरपालिका चुनाव में भी शानदार कामयाबी यह दर्शाता है कि राज्य सरकार एवं तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कामकाज एवं वादों को निभाने की उनकी फितरत के कारण पश्चिम बंगाल के मतदाता हमें लगातार जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं. श्री मित्र ने कहा कि हमें अपनी शानदार जीत का पहले ही यकीन था. माकपा को भी पता था कि नगरपालिका चुनाव में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहनेवाली माकपा ने मतदान के दिन अपने प्रत्याशी वापस ले लिया था.

हालांकि श्री मित्र ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी 12 नगरपालिकाओं में जीत हासिल करना था, पर जनता का जो भी फैसला आया है, उसे हमलोग सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें