इससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम के दौरान पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान मूकदर्शक बने रहे. न सड़क खाली कराने की कोशिश की और न ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. सड़क जाम होने के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हुई.
Advertisement
सफाई व पानी की मांग को लेकर पथावरोध
खड़गपुर. खड़गपुर शहर स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने रेलवे कॉलोनी में सफाई और पानी की मांग को लेकर इलाके के लोगों ने पार्षद पूजा नायडू के नेतृत्व में पथावरोध किया. पथावरोध सुबह 10 बजे से लेकर शाम लगभग पांच बजे तक चला, जिसमें गिरि मैदान से लेकर नीमपुरा रूट का यातायात प्रभावित रहा. इससे शहरवासियों […]
खड़गपुर. खड़गपुर शहर स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने रेलवे कॉलोनी में सफाई और पानी की मांग को लेकर इलाके के लोगों ने पार्षद पूजा नायडू के नेतृत्व में पथावरोध किया. पथावरोध सुबह 10 बजे से लेकर शाम लगभग पांच बजे तक चला, जिसमें गिरि मैदान से लेकर नीमपुरा रूट का यातायात प्रभावित रहा.
इधर, वार्ड नंबर 18 के निवासियों का कहना है कि रेलवे कॉलोनी में सफाई का कार्य पूरी तरह से ठप है. झाड़ियां बढ़ती जा रही हैं, जिससे कॉलोनी के घरों में सांप प्रवेश कर जाते हैं. पानी की घोर किल्लत है. नलों में गंदा पानी आ रहा है. वहीं, भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुई वार्ड नंबर 18 की पार्षद पूजा नायडू का कहना है कि इलाके में विकास नहीं हुआ है. विकास के लिए ही वह भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुई हैं. गौरतलब है कि इलाके के पूर्व पार्षद शिवाजी राव तृणमूल के टिकट पर ही चुनाव जीते थे, लेकिन पानी और सफाई की समस्या अब भी बनी हुई है, तो पूजा नायडू इलाके में विकास की बात कैसे कर रही हैं. यह इलाके के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement