कोलकाता: जगदल में एक ठेका व्यवसायी को पीट कर मारने से नाराज लोगों ने गुरुवार तड़के एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. मृत व्यवसायी का नाम बसुदेव मंडल (38) बताया गया है. यह घटना बुधवार रात जगदल थाना के अवंतीपुर इलाके में हुई. पुलिस ने व्यावसायिक रंजिश और रुपये के लेन-देन की वजह से उसकी हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात पड़ोस में रहनेवाले गोविंद, दिवाकर और बोल्टू नाम के तीन युवक वासुदेव के घर पर आये. उन्होंने वासुदेव को घर से बाहर बुलाया. घर से बाहर निकलने पर तीनों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा. इससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. तीनों घटना के बाद वहां से फरार हो गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
जगदल में व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या
कोलकाता: जगदल में एक ठेका व्यवसायी को पीट कर मारने से नाराज लोगों ने गुरुवार तड़के एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. मृत व्यवसायी का नाम बसुदेव मंडल (38) बताया गया है. यह घटना बुधवार रात जगदल थाना के अवंतीपुर इलाके में हुई. पुलिस ने व्यावसायिक रंजिश और रुपये के लेन-देन […]
स्थानीय लोग उसे गंभीर हालत में भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में क्षोभ फैल गया.
गुरुवार तड़के नाराज स्थानीय लोगों नेआरोपी दिवाकर के मकान पर हमला कर दिया. उन्होंने तोड़फोड़ करने के बाद उसके मकान में आग लगा दी. घटना के बाद तीनों आरोपी फरार है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जगदल इलाके में एक के बाद अपराधिक घटना होने से स्थानीय लोगों में रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement