कोलकाता. राज्य में वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंक ॲाफ बड़ौदा की कई नयी शाखा कार्यालयों, इ-लॉबी और एटीएम सेंटर खोलने की योजना है ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके. यह बात बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव निदेशक केवी रामा मूर्ति ने कही. वे विगत बुधवार को बैंक के इस्टर्न जोन की ओर से महानगर के सिटी सेंटर में मेगा रिटेल क्रेडिट कैंप के उदघाटन समारोह के दौरान मौजूद थे. इस मौके पर रिटेल बैंकिंग के कारपोरेट जनरल मैनेजर अशोक अनेजा, इस्टर्न जोन कोलकाता के जोनल हेड आरएल गुट्टीकार, कोलकाता मेट्रो के रिजनल मैनेजर डीबी मुखोपाध्याय, ग्रेटर कोलकाता के रिजनल मैनेजर एस मुखर्जी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. शुरू किये जाने वाले कैंप के दौरान केवी रामा मूर्ति के हाथों रिटेल लोन स्कीम के तहत करीब 605 ग्राहकों को करीब 65 करोड़ रुपये की स्वीकृति पत्र (सैंगशन लेटर) प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान ही बैंक ऑफ बड़ौदा (इस्टर्न जोन) की ओर से उत्तर 24 परगना जिला के केस्टोपुर स्थित प्रफुल्ल कानन इलाके में नयी इ-लॉबी खोले जाने की घोषणा की गयी. इ-लॉबी के जरिये ग्राहकों को रुपये जमा करने, रुपये निकालने, चेक जमा करने व पास बुक अपडेट करने, जरूरी बिलों के भुगतान और इंटरनेट बैंकिंग में काफी सहूलियत होगी. जानकारी के मुताबिक बंगाल में बैंक ऑफ बड़ौदा के करीब 191 शाखाएं और करीब 300 से ज्यादा एटीएम सेंटर मौजूद हैं.
Advertisement
राज्य में बैंक ऑफ बड़ौदा की कई नयी शाखाएं खोलने की योजना (फोटो स्कैनर में है )
कोलकाता. राज्य में वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंक ॲाफ बड़ौदा की कई नयी शाखा कार्यालयों, इ-लॉबी और एटीएम सेंटर खोलने की योजना है ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके. यह बात बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव निदेशक केवी रामा मूर्ति ने कही. वे विगत बुधवार को बैंक के इस्टर्न जोन की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement