हल्दिया. पृथक घटनाओं में चार लोगों की अस्वाभाविक मौत हो गयी. रविवार को बिजली की तार की चपेट में आकर कांचि सामंत (50) की मौत हो गयी. उसका घर तमलुक के महिषादल इलाके में है. घर के स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ. गंभीर हालत में स्थानीय ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर दीघा मेचदा सड़क पर कृष्णनगर में बस के धक्के से जख्मी साइकिल सवार रबीन गिरी (64) की मौत हो गयी. वह खेजुरी के कृष्णनगर के रहने वाले थे. दूसरी ओर शनिवार को गले में फंदा लगा कर मनोरंजन दास (65) नामक व्यक्ति ने जान दे दी. चंडीपुर थाना क्षेत्र के बरागुनी शुकलालचौक गांव के रहने वाले मनोरंजन दास की पत्नी की कुछ महीने पहले मौत हो गयी थी. इसके बाद से ही वह मानसिक अवसाद ग्रस्त थे. इधर मानसिक तनाव से भुगत रहे गोवर्धन घड़ा (83) नामक वृद्ध ने कार्बलिक एसिड खाकर जान दे दी. उनका घर कोलाघाट थाने के बेताबेडि़या इलाके में है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चार लोगों की अस्वाभाविक मौत
हल्दिया. पृथक घटनाओं में चार लोगों की अस्वाभाविक मौत हो गयी. रविवार को बिजली की तार की चपेट में आकर कांचि सामंत (50) की मौत हो गयी. उसका घर तमलुक के महिषादल इलाके में है. घर के स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ. गंभीर हालत में स्थानीय ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement