13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोंजी मामले में सीबीआइ ने की छापेमारी

कोलकाता. पोंजी मामले में सीबीआइ द्वारा लगाम कसे जाने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत शनिवार को साइन इंडिया एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बंगाल व ओडि़शा के करीब 16 ठिकानों छापेमारी की गयी. बंगाल में करीब 14 ठिकानों और ओडि़शा के करीब दो जगहों पर छापेमारी किये जाने की बात सामने आयी है. सीबीआइ […]

कोलकाता. पोंजी मामले में सीबीआइ द्वारा लगाम कसे जाने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत शनिवार को साइन इंडिया एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बंगाल व ओडि़शा के करीब 16 ठिकानों छापेमारी की गयी. बंगाल में करीब 14 ठिकानों और ओडि़शा के करीब दो जगहों पर छापेमारी किये जाने की बात सामने आयी है. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार बंगाल में कंपनी के दो कार्यालयों व निदेशकों के करीब 10 आवासनों सहित अन्य दो आवासनों पर शनिवार की सुबह ही सीबीआइ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर किया. इधर ओडि़शा स्थित कंपनी के दो कार्यालयों में भी छापेमारी शुरू की गयी. बताया जा रहा है कि वहां जरूरी दस्तावेज खंगालने के साथ ही कंपनी के कंप्यूटरों में मौजूद तमाम डाटा की जांच की गयी है. सीबीआइ कंपनी के तमाम लेन-देन की जानकारी एकत्रित कर रही है. ध्यान रहे कि विगत 27 मई को सीबीआइ द्वारा आसदा एग्रो प्रोजेक्ट लिमिटेड के एक निदेशक के आवास पर छापेमारी की गयी थी. इसके पहले भी अवैध ढंग से मार्केट से रुपये संग्रह करने के आरोप में सीबीआइ ने कंपनी के करीब 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें