27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागुईहाटी हत्याकांड में दो रिश्तेदार गिरफ्तार

कोलकाता : बागुईहाटी स्थित फ्लैट में सोनिया सिंह उर्फ सुभद्रा हल्दार का शव मिलने के तीन दिन बाद पुलिस ने हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुभद्रा हल्दार के गांव के पड़ोसी रथीन मंडल और सुबीर मंडल शामिल हैं. दोनों सुभद्रा को मौसी कह कर पुकारते थे. पुलिस ने बताया […]

कोलकाता : बागुईहाटी स्थित फ्लैट में सोनिया सिंह उर्फ सुभद्रा हल्दार का शव मिलने के तीन दिन बाद पुलिस ने हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुभद्रा हल्दार के गांव के पड़ोसी रथीन मंडल और सुबीर मंडल शामिल हैं. दोनों सुभद्रा को मौसी कह कर पुकारते थे. पुलिस ने बताया कि लूटपाट के लिए उन दोनों ने उसकी हत्या की थी.
बताया जाता है कि सुभद्रा की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार आ रहा था. उसका असर कुलतली गांव में उसके घर पर भी पड़ा था. सुभद्रा अपने गांव गाड़ी से आती थी. सुभद्रा के वैभव को देख कर रथीन और सुबीर को लोभ हो गया था. पूछताछ के दौरान दोनों ने लूटपाट के लिए उसकी हत्या करने की बात कही है. दोनों का अनुमान था कि मौसी ने आलमारी में काफी रुपये और सोने के गहने रखे हैं.
31 मई को रथीन मंडल अपने दोस्त सुबीर मंडल को लेकर सुभद्रा के घर आया. सुभद्रा ने रात को खाना बनाया. खाना खाने के बाद रसोई घर से एक ने एक सिल-लोढ़ा लाया, और उसके सिर पर पीछे से प्रहार कर दिया, तभी दूसरे ने तकिये से मुंह दबा कर उसकी हत्या कर दी, लेकिन आलमारी खोलने के बाद सिर्फ हताश मिली. आलमारी से सिर्फ 420 रुपये और कुछ गहने मिले. वे सुभद्रा का मोबाइल फोन भी लेकर चले गये.
सुभद्रा दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली के गरानकाठी गांव की रहनेवाली थी. सुबीर भी उसी गांव का रहनेवाला है, जबकि रथीन पड़ोस के दूसरे गांव मधुसूदनपुर का रहनेवाला है. मोबाइल कॉल डिटेलस के आधार पर दोनों को पकड़ा गया. पुलिस ने दोनों के पास से सुभद्रा का मोबाइल फोन बरामद किया. दोनों को शुक्रवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को आठ दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें