कोलकाता: कोलकाता. इंस्टीटय़ूट फॉर स्टील डेवलपमेंट एंड ग्रोथ की ओर से बेस्ट इनोवेटिव स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को महानगर में किया गया. इस्पात निकेतन में आयोजित उदघाटन समारोह में एनबी इंस्टीटय़ूट ऑफ रूरल टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष डॉ एसपी गन चौधरी ने कहा : देश को युवा, प्रशिक्षित व क्रिएटिव इंजीनियरों की जरूरत है.
इस तरह की प्रतियोगिता से ऐसे होनहार इंजीनियरों की पहचान हो पायेगी. उन्होंने पूर्वी भारत के छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की. वहीं संस्था के महानिदेशक सुसीम बनर्जी ने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है. इससे उन्हें उद्योग के विशेषज्ञों से बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा. बेस्ट इनोवेटिव स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का यह तेरहवां साल है.
इस वर्ष की थीम सौंदर्य और लागत प्रभावी स्टेडियम के रूफ की संरचना को डिजाइन करना है. देश भर से कुल 13 छात्रों को कोलकाता में अंतिम दौर के लिए चुना गया है. प्रतियोगिता का फाइनल 21 सितंबर को रखा गया है. जज पैनल में इंजीनियरिंग संस्थानों से प्रख्यात प्रोफेसर होंगे. प्रतियोगिता में शीर्ष पांच को नकद पुरस्कार और सम्मान सर्टिफिकेट दिया जायेगा.