Advertisement
रंगदारी न देने पर पिटाई, प्राथमिकी
दुर्गापुर में तृणमूल पार्षद ने मांगी ठेकेदार से 10 फीसदी लेवी दुर्गापुर : 33 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद हीरा बाउरी के खिलाफ मारपीट करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुये फरीदपुर फांड़ी में ठेकेदार तारकनाथ बागदी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. श्री बागदी ने बताया कि […]
दुर्गापुर में तृणमूल पार्षद ने मांगी ठेकेदार से 10 फीसदी लेवी
दुर्गापुर : 33 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद हीरा बाउरी के खिलाफ मारपीट करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुये फरीदपुर फांड़ी में ठेकेदार तारकनाथ बागदी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
श्री बागदी ने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (एडीडीए) फरीदपुर सूरी तालाब में सफाई और मरम्मत करने का कार्य चार लाख रुपये मिला है. तालाब में सफाई और मरम्मत का कार्य चल रहा था. उसी समय स्थानीय पार्षद श्री बाउरी और विप्लव चक्रवर्ती ने आकर काम रोकने को कहा. उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने के लिए प्राक्कलन राशि का 10 प्रतिशत उन्हें रंगदारी में देना होगा. इस राशि का भुगतान नहीं होने पर कार्य नहीं करने दिया जायेगा.
उन्होंने इस राशि के भुगता न में असमर्थता जतायी. इसके बाद वे बुरे अंजाम की धमकी देकर चले गये. बुधवार की रात घर वापस जाने के क्रम में हीरा बाउरी एवं उनके समर्थकों ने उन्हें पकड़ लिया तथा बुरी तरह से उनकी पिटाई की.
उन्हें अधमरा समझ उन्हें छोड़ कर चले गये. स्थानीय लोगों ने उन्हे घायलावस्था में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुयी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से खुलेआम रंगदारी मांगी जा रही है तथा न देने पर पिटाई की जा रही है, इस स्थिति में कार्य करना काफी मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी है. यदि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. उन्होंने कहा कि जब छोटे ठेकेदारों के साथ यह रवैया है तो बड़े निवेशकों से निवेश की अपेक्षा कैसे हो सकती है? इस विषय में जिला तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व को पहल करने की जरूरत है. ताकि ठेकेदार व व्यवसायी अपना व्यवसाय कर सके.
पार्षद हीरा बाउरी से संपर्क करने पर उनका फोन बंद पाया गया. वे अपने आवास पर भी नहीं मिले. तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर लाल चटर्जी ने कहा कि शिकायत मिलने पर घटना की जांच की जायेगी. किसी प्रकार की सच्चई मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में पार्षद श्री बाउरी को नोटिस देकर थाने में बुलाया जायेगा तथा पपूछताछ की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी आतंक फैलाने ती अनुमति नहीं दी जायेगी.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार : बर्दवान. पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी अभिजीत हाजरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मेमारी थाना के पालसिट गांव के हाजरापाड़ा में घटना घटी.
पीड़िता के पिता ने मेमारी थाने में शिकायत दर्ज करायी. स्थानीय निवासियों ने आरोपी को सामुहिक पिटाई की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पीड़िता को इलाज के लिये स्थानीय प्राथमिक शिक्षा केंद्र में भरती किया गया. बेहतर इलाज के लिये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement