12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल काउंसिल ने शुरू की अंकित की मौत की जांच

कोलकाता : वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल (डब्लूबीएमसी) ने युवा क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत की जांच शुरू कर दी है. अंकित के घर वालों ने उसके इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मैच के दौरान एक कैच पकड़ने की कोशिश में घायल हुए अंकित की अस्पताल में मौत हो गयी थी. डब्लूबीएमसी के रजिस्ट्रार […]

कोलकाता : वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल (डब्लूबीएमसी) ने युवा क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत की जांच शुरू कर दी है. अंकित के घर वालों ने उसके इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मैच के दौरान एक कैच पकड़ने की कोशिश में घायल हुए अंकित की अस्पताल में मौत हो गयी थी.
डब्लूबीएमसी के रजिस्ट्रार डीके घोष ने बताया कि अंकित के परिवार की ओर से दायर शिकायत के आधार पर हम लोगों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. हमने उन दोनों अस्पतालों को नोटिस भेज दिया है, जहां चोट लगने के बाद अंकित को भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही हम लोगों ने अंकित का इलाज करने वाले एक डॉक्टर से भी सफाई मांगी है.
अंकित के पिता राजकुमार केसरी ने पिछले महीने डब्लूबीएमसी में दायर शिकायत में यह कहा है कि अंकित की मौत नाइटिंगल नर्सिग होम में हुई, जहां उसे मेरी सहमति के बगैर लाया गया था, जिस तरह का हादसा था और जैसा उसका इलाज हुआ, मुङो लगता है कि उसके इलाज में लापरवाही हुई है. अपने नोटिस में डब्लूबीएमसी ने एएमआरआइ अस्पताल के एक क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ से अंकित को उपलब्ध कराये गये उपचार के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा है. काउंसिल ने नाइटिंगल नर्सिग होम के सुपर को अंकित का इलाज करने वाले डॉक्टरों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए कहा है. गौरतलब है कि मानवाधिकार संगठन एपीडीआर ने भी अंकित की मौत की जांच के लिए पुलिस के साथ संपर्क किया था.
गौरतलब है कि बंगाल अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान व इस्ट बंगाल क्रिकेट टीम के सदस्य अंकित पिछले 17 अप्रैल को भवानीपुर क्लब के साथ हो रहे एक मैच के दौरान एक कैच लेने की कोशिश में अपने साथी खिलाड़ी सौरभ मंडल से टकरा गये थे. इस टक्कर से बुरी तरह घायल अंकित को पहले एएमआरआइ अस्पताल ले जाया गाय था, जहां से बाद में उसे नाइटिंगल नर्सिगहोम शिफ्ट कर दिया गया था, वहां तीन दिन बाद उसकी मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें