कोलकाता: अब नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) भी कोलकाता को हरा-भरा बनाने में जुट गया है. एनसीसी ने गुरुवार से ब्रिगेड मैदान से इस हरियाली अभियान को आरंभ किया. इसका उदघाटन दमकल मंत्री जावेद अहमद खान ने किया.
श्री खान ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग बहुत बड़ा खतरा बन चुका है. इससे मुकाबला करने का एकमात्र रास्ता हरियाली बढ़ाना व प्रदूषण को कम करना है. पौधे दोनों काम एक साथ करते हैं. श्री खान ने कहा कि एनसीसी का इस अभियान में शामिल होना अच्छी बात है.
एनसीसी निदेशालय (पश्चिम बंगाल व सिक्किम) के एडिश्नल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीसी 2013 को पर्यावरण संरक्षण वर्ष के तौर पर मना रही है. राज्य मर में एनसीसी कैडेट 90 हजार से अधिक पौधे लगायेंगे.