19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिला इंटक का प्रतिनिधि मंडल

कोलकाता. इंटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ बैठक की. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में हुई इस बैठक में इंटक का नेतृत्व प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेण पांडेय ने किया. बैठक में छह जून को होनेवाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक को कामयाब बनाने पर चर्चा […]

कोलकाता. इंटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ बैठक की. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में हुई इस बैठक में इंटक का नेतृत्व प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेण पांडेय ने किया. बैठक में छह जून को होनेवाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक को कामयाब बनाने पर चर्चा की गयी. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाने की रणनीति पर भी विचार विमर्श हुआ. जूट उद्योग को संकट से बचाने के लिए जूट पैकेजिंग एक्ट को लागू करने एवं राज्य सरकार पर जूट उत्पादों की खरीदारी के लिए दबाव देने की मांग की गयी. बैठक में राज्य भर से आये इंटक के 150 से अधिक नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में विधायक मनोज चक्रवर्ती, सुनील तिरकी, इंटक के उपाध्यक्ष गणेश सरकार, मास्टर निजाम, सचिव रपन घोष व चंद्रा पांडेय, प्रदेश युवा इंटक के अध्यक्ष राहुल तिवारी, इंटक सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष विद्युत पोद्दार आदि भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें