कोलकाता: महानगर के आरजी कर अस्पताल में शर्मसार करने वाली घटना हुई है. पति से झगड़े के बाद सुरक्षित जगह समझ कर कुछ दिनों से अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए बने ‘शेल्टर शेड’ में रह रही 25 वर्षीय महिला के साथ अस्पताल के अस्थायी कर्मचारी और उसके साथी ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना […]
कोलकाता: महानगर के आरजी कर अस्पताल में शर्मसार करने वाली घटना हुई है. पति से झगड़े के बाद सुरक्षित जगह समझ कर कुछ दिनों से अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए बने ‘शेल्टर शेड’ में रह रही 25 वर्षीय महिला के साथ अस्पताल के अस्थायी कर्मचारी और उसके साथी ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना शुक्रवार देर रात की है.
पीड़िता ने घटना की शिकायत टाला थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों मासूम अली और हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया.मासूम अली आरजीकर अस्पताल में अस्थायी तौर पर लिफ्ट चलाता है, जबकि हैदर उसका साथी है.
पुलिस के मुताबिक, अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से अक्सर पति से हो रहे झगड़े के कारण कुछ दिन पहले मुर्शिदाबाद के बहरमपुर स्थित अपना घर छोड़ कर वह कोलकाता आ कर आरजी कर अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए बने शेल्टर शेड में रह रही थी. शुक्रवार रात को अस्पताल के अस्थायी लिफ्ट मैन ने उसे किसी कारण से बुलाया. जब वह उसके पास गयी तो कुछ दिखाने के लिए वह उसे लिफ्ट के पास स्थित कमरे में ले गया, जहां उसका एक दोस्त भी था.
कमरे में जाते ही दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों के कब्जे से किसी तरह निकलने के बाद वह अस्पताल के पुलिस कियॉस्क में गयी और सारी घटना बतायी. इसके बाद उसे टाला थाने ले जाकर बयान दर्ज कराने के बाद उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. बाद में पुलिस ने आरोपी मासूम अली और हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. सरकारी अस्पताल में इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है.
‘पीड़िता की शिकायत पर तत्काल हुई कार्रवाई’
पुलिस उपायुक्त (उत्तर ) शुभंकर सिन्हा सरकार का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पाकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई की. पीड़िता के घरवालों को सूचित कर दिया गया है. पीड़िता का हर संभव इलाज करवा कर उन्हें घरवालों के हवाले कर दिया जायेगा. घटना के बाद से अस्पताल में पुलिस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.