इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को जिम्मेदार ठहराया है और शनिवार को कालीघाट में उनके घर पर हुई बैठक में उन्होंने गौतम देव को साफ कह दिया कि सिलीगुड़ी के चुनाव परिणाम के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार हैं. वह इस चुनाव परिणाम को कतई नहीं मान सकती हैं. साथ ही उन्होंने गौतम देव को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में पार्टी की शक्ति को और मजबूत बनाने पर जोर दें.
गौतम देव अब सिर्फ दाजिर्लिंग जिले में पार्टी के पर्यवेक्षक बने रहेंगे. उत्तर बंगाल के दो जिले जलपाइगुड़ी व अलीपुरदुआर का दायित्व उनसे लेकर राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को सौंप दिया गया है. अब सुब्रत मुखर्जी इन दोनों जिले में पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए पहल करेंगे.