यहां तक की विमल गुरुंग की पत्नी आशा गुरुंग भी मदन तामांग हत्याकांड के लपेटे में आ गयी हैं. चार्जशीट में उनका भी नाम है. रोशन गिरि, विनय तामांग, रमेश आले, हर्क बहादुर छेत्री जैसे गोजमुमो के तमाम नेता मदन तामांग हत्याकांड मामले में आरोपी है. पूरे पर्वतीय क्षेत्र में इसी चार्जशीट को लेकर चर्चा की जा रही है. राजनीतिक हलकों से लेकर आम लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. इसके साथ ही तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की अटकलें भी तेज हो गयी हैं. विमल गुरुंग सहित मदन तामांग हत्याकांड के तमाम आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं. जमानत पर रहते तत्काल इनके गिरफ्तारी की संभावना नहीं है. आने वाले दिनों में जब इस केस की सुनवाई होगी, तो इनलोगों की जमानत निरस्त की जा सकती है और इनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इस बीच चार्जशीट दायर होने के बाद गोजमुमो ने दार्जिलिंग में एक आपात बैठक की. इसमें तमाम आला नेता शामिल हुए.
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि गोजमुमो नेताओं की गिरफ्तारी की स्थिति में पहाड़ पर एक बार फिर अशांति की स्थिति पैदा हो सकती है. दूसरी तरफ, विरोधियों ने चार्जशीट दायर होने के बाद गोजमुमो पर हमला तेज कर दिया है. खास कर अखिल भारतीय गोरखालीग ने गोजमुमो के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. मदन तामांग इस पार्टी के संस्थापक थे. मदन तामांग की पत्नी भारती तामांग ने चार्जशीट दायर होने के बाद सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. यहां उल्लेखनीय है कि 21 मई 2010 को दार्जिलिंग के अपर क्लबसाइड रोड पर अभागोली के 62वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सुबह नौ बजे पार्टी अध्यक्ष मदन तामांग की सरेआम हत्या कर दी गयी थी.
इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था.गोरखालीग ने सीबीआइ द्वारा दायर चाजर्शीट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी. गोरखलीग ने मामले को दार्जिलिंग अदालत से कलकत्ता अदालत ले जाने का आवेदन सुप्रीम कोर्ट से किया. नवंबर 2013 को अदालत के निर्देश पर मामले को कलकत्ता अदालत में ले जाया गया. साथ ही दार्जिलिंग के संशोधनागार में कैद इस मामले के 13 लोगों को दार्जिलिंग से कोलकाता के प्रेसिडेंसी जेल में स्थानांतरित किया गया. बाद में सभी 13 आरोपी जमानत पर रिहा हो गये. जबकि इन्हें नगर दायरा अदालत की ओर से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी व सिक्किम में नहीं प्रवेश करने का निर्देश दिया गया था. शुक्रवार को सीबीआइ के जांच अधिकारी पुष्कर पाल ने मदन तामांग हत्याकांड का अंतिम चार्जशीट नगर दायरा अदालत में पेश किया. उनके द्वारा पेश किये गये चार्जशीट में 23 लोगों का नाम दर्ज है. इनमें जीटीए चीफ विमल गुरुंग, मोरचा महासचिव रोशन गिरि, नारी मोरचा सुप्रीमो आशा गुरुंग, कालिम्पोंग के विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री, जीटीए के चेयरमैन भूपेंद्र प्रधान, जीटीए के डिप्टी चीफ कर्नल रमेश आले, विनय तामांग, दिनेश सिंह, देवेंद्र शर्मा समेत 23 लोगों के नाम हैं. इधर,गोरखालीग के महासचिव प्रताप खाति ने बताया कि जिनलोगों के खिलाफ हमने पहले ही आरोप लगाया था, उनके खिलाफ ही सीबीआइ ने चार्जशीट जमा किया है. सीबीआइ की भूमिका से हम खुश है. अब जल्द 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रायल शुरू करनी होगी. क्योंकि विमल गुरुंग, रोशन गिरी, हर्क बहादुर छेत्री प्रभावशाली नेता हैं. ये लोग केंद्र व राज्य के मंत्री, राष्ट्रपति व राज्यपाल के साथ बैठक कर रहे हैं. चार्जशीट के बाद भी अगर इनकी गिरफ्तारी नही हुई तो ये लोग मामले को प्रभावित कर सकते हैं या फिर गवाहों को धमकी देकर जांच प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने प्रत्येक गवाहों की सुरक्षा की मांग की.