28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के महाराज बेहद खुश

कोलकाता. उच्च माध्यमिक परीक्षा में नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन की शानदार सफलता से यहां के महाराज भी काफी खुश हैं. पहले 10 स्थान में कुल 35 विद्यार्थी हैं. इनमें से 19 ही यहां के हैं. इसके अलावा पहले चार स्थानों पर भी यहीं के छात्र हैं. मिशन के महाराज के मुताबिक नतीजा अच्छा होगा उन्हें यकीन […]

कोलकाता. उच्च माध्यमिक परीक्षा में नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन की शानदार सफलता से यहां के महाराज भी काफी खुश हैं. पहले 10 स्थान में कुल 35 विद्यार्थी हैं. इनमें से 19 ही यहां के हैं. इसके अलावा पहले चार स्थानों पर भी यहीं के छात्र हैं. मिशन के महाराज के मुताबिक नतीजा अच्छा होगा उन्हें यकीन था. लेकिन इतना अच्छा होगा इसका अंदाजा नहीं था. स्कूल के प्रधान शिक्षक स्वामी वेदपुरुषानंद ने बताया कि टेस्ट के रिजल्ट देखकर ही उन्हें लगा था कि नतीजा अच्छा होगा. लेकिन इतनी शानदार सफलता की आशा नहीं थी. इस नतीजे से विद्यार्थी भी काफी खुश हैं. सुबह से ही स्कूल में उनका तांता लगना शुरू हो गया था. स्कूल की ओर से सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी गीय हैं. जीवन में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. स्कूल में फिलहाल गरमियों की छुट्टियां चल रही हैं. इसलिए अन्य क्लास के विद्यार्थी घरों में ही हैं. सफल विद्यार्थी कह रहे हैं कि जीवन में वह लोगों के करीब खड़े रहेंगे. कोई चिकित्सक होना चाहता है तो कोई शोधकर्ता. स्कूल महाराज की शिक्षा को और भी वह फैलाना चाहते हैं. नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के नतीजे हमेशा ही अच्छे होते रहे हैं. इसबार मानों पूर्व के सभी रिकॉर्ड टूट गये हैं. निचली क्लास के विद्यार्थी भी इन नतीजों से काफी प्रेरित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें