Advertisement
कांग्रेस विधायक रबींद्रनाथ चटर्जी तृणमूल कांग्रेस में शामिल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को आज एक और झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रबींद्रनाथ चटर्जी आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. राज्य शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, रबींद्रनाथ चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को आज एक और झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रबींद्रनाथ चटर्जी आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. राज्य शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, रबींद्रनाथ चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि तृणमूल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए काम करती है.
मंत्री ने कहा, वह भी हमारी मां माटी मानुष सरकार के विकास कार्य में शामिल होना चाहते हैं तथा लोगों के लिए काम करना चाहते हैं. संपर्क किए जाने पर रबींद्रनाथ चटर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, मैं तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यदि मैं सत्तारुढ पार्टी का सदस्य बनता हूं तो मेरे लिए जनता के वास्ते काम करना आसान होगा. तृणमूल कांग्रेस में उनके शामिल होने के साथ ही 2011 के विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक तृणमूल में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायकों की संख्या 10 हो गई है. इस तरह राज्य में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 42 से घटकर 32 रह गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement