वर्कशॉप में बड़ी संख्या में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने योग के बारे में जानकारी प्राप्त की. गौरतलब है कि रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत योग शिविर का आयोजन किया गया था.
Advertisement
दक्षिण पूर्व रेलवे का योगा वर्कशॉप
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के बीसी राय ऑडिटोरियम में एक योगा वर्कशॉप का उदघाटन बुधवार को किया गया. उदघाटन कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक डी कामिला, मुख्य कार्मिक अधिकारी मनोज पांडे के साथ जोन के कई प्रधान मुख्य अधिकारी मौजूद थे. दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा विनय कुमारी देवी भी मौजूद थीं. वर्कशॉप […]
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के बीसी राय ऑडिटोरियम में एक योगा वर्कशॉप का उदघाटन बुधवार को किया गया. उदघाटन कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक डी कामिला, मुख्य कार्मिक अधिकारी मनोज पांडे के साथ जोन के कई प्रधान मुख्य अधिकारी मौजूद थे. दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा विनय कुमारी देवी भी मौजूद थीं.
वर्कशॉप के अदघाटन के बाद रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधे श्याम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को तंदरुस्त रहने के लिए योग काफी सहायता कर सकता है. वैसे यह सभी के लिए स्वस्थ रहने का मंत्र है, लेकिन रेलवे में काम करनेवाले रनिंग स्टाफ टीटी, ट्रेन चालक, सेफ्टीकर्मियों, जिनकी अनियमित दिनचर्या है, उनके लिए यह रामवाण की तरह फायदा कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement