कोलकाता: इलाके में काफी दिनों से रंगदारी व अपराधिक गतिविधियों के कारण पुलिस को एक शातिर बदमाश की तलाश थी. गुप्त जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार भी किया गया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसके एक छेड़खानी के मामले में भी जुड़े होने की जानकारी हाथ लगी. आरोपी का नाम मोहम्मद इस्माइल उर्फ पप्पू है. वह नारकेलडांगा इलाके के कसाई बस्ती का रहनेवाला है.
पुलिस के मुताबिक नारकेलडांगा की कसाई बस्ती से रविवार देर रात इस्माइल को एक रिवाल्वर व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी.
उसकी गिरफ्तारी की खबर सुन कर इलाके के लोग थाने पहुंच गये. उन्होंने पुलिस को बताया कि इस्माइल रविवार सुबह ही अपनी बस्ती की एक युवती के साथ छेड़खानी करने के बाद इलाके से भाग गया था. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर उसे छेड़खानी का मामला भी दर्ज किया गया.