कोलकाता. रेल पखवाड़े के तहत पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी ट्रेनों और प्लेटफॉर्मो में पहुंच कर यात्रियों से सुविधाओं के बाबत जानकारी लेंगे. उक्त जानकारी पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने दी.
सोमवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में पत्रकारों से महाप्रबंधक ने बताया कि पूर्व रेलवे 26 मई से लेकर 9 जून तक सभी चारों मंडलों हावड़ा, सियालदह, मालदा और आसनसोल में रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाने जा रहा है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने निर्देश पर पखवाड़े का आयोजन होगा. इसके तहत उन्होंने सभी जोनों के जीएम और मंडल प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि वे इस दौरान मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में यात्र करें और यात्रियों से संपर्क करें.
अधिकारी प्रमुख स्टेशनों पर जाकर यात्रियों और दैनिक यात्री यूनियनों से वार्ता कर उन्हें मिलनेवाली सुविधाओं और सुधार के बाबत जानकारी लें, ताकि उसी आधार पर यात्रियों को मुहैया कराये जाने वाली सुविधाओं में सुधार किया जा सके. प्रेस वार्ता में अप महाप्रबंधक बीके पटेल, मुख्य संरक्षा अधिकारी एके गुप्ता, डीजीएम पंकज कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक डॉ सुरेश सैनी, मुख्य वाणिज्य अधिकारी पीके सिन्हा और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र मौजूद रहे.