कोलकाता. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज के भाग्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि अभी तक इस बहु प्रतिक्षित सीरीज के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है. श्री शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान हमारे साथ खेलने के लिए तैयार है और हम लोग भी उनके साथ खेलना चाहते हैं. इस बारे में हमारा रवैया बेहद सकारात्मक है. श्री शुक्ला ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट फिर से शुरू हो. हमें उम्मीद है कि यह द्विपक्षीय श्रृंखला होगी, लेकिन हमारे बीच कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिनका हल निकालने की आवश्यकता है. जहां तक पाकिस्तान के साथ खेलने की बात है, अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इस बारे में बातचीत चल रही है. जल्द ही हम लोग इस बारे में फैसला लेंगे. आइपीएल कमिश्नर ने कहा कि यूं तो भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज होने के बीच कई मुद्दे हैं, पर पाकिस्तान की धरती पर खेलने में सुरक्षा सबसे बड़ी रुकावट है. श्री शुक्ला ने कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में खेलने की स्थिति नहीं है. वह चाहते हैं कि हम लोग एक तटस्थ स्थान पर खेलें, पर हम लोग सोचते हैं कि किसी तटस्थ स्थान के बजाय एक दूसरे की धरती पर खेलना अच्छा होगा. इसके साथ ही राजस्व बंटवारे का भी एक मुद्दा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पाकिस्तान के साथ खेलने पर कोई फैसला नहीं: शुक्ला
कोलकाता. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज के भाग्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि अभी तक इस बहु प्रतिक्षित सीरीज के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है. श्री शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान हमारे साथ खेलने के लिए तैयार है और हम लोग भी उनके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement