17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंटो पर आधारित फिल्म के लिए निर्माता तलाश कर रही हैं नंदिता

कोलकाता. अभिनेत्री निर्देशक नंदिता दास उर्दू के महान कहानीकार सआदत हसन मंटो की कहानी पर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसके लिए निर्माताओं और फाइनैंसरों की तलाश के मकसद से वह हाल में संपन्न हुए कान फिल्मोत्सव में गयी थीं. अभिनेत्री इससे पहले दो बार जूरी के सदस्य के रूप में कान फिल्मोत्सव […]

कोलकाता. अभिनेत्री निर्देशक नंदिता दास उर्दू के महान कहानीकार सआदत हसन मंटो की कहानी पर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसके लिए निर्माताओं और फाइनैंसरों की तलाश के मकसद से वह हाल में संपन्न हुए कान फिल्मोत्सव में गयी थीं. अभिनेत्री इससे पहले दो बार जूरी के सदस्य के रूप में कान फिल्मोत्सव में शिरकत कर चुकी हैं, लेकिन इस बार वह एक खास मकसद से वहां गयी थीं. कान फिल्मोत्सव से वापस लौटीं नंदिता ने कहा कि इस बार फिल्मोत्सव में वह केवल दो फिल्में ही देख पायीं. उन्होंने बताया : इस बार मैं एक खास मकसद से वहां गयी थी और उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी. इस बार मुझे मंटो पर आधारित अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्माताओं और फाइनैंसरों की तलाश करनी थी. उन्होंने कहा कि मंटो दिमाग और दिल के बीच के रिश्तों में विश्वास करते थे और उन्होंने राष्ट्रीय पहचान और सीमाओं को खास तवज्जो नहीं दी. नंदिता ने कहा कि इसलिए कई सहयोगियों से साथ मिल कर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म बनाना मंटो की विचारधारा पर काम करने की तरह है. दरअसल इसीलिए मैं यह भी चाहती हूं कि इस फिल्म से कोई पाकिस्तानी निर्माता जुड़े. उन्होंने कहा कि वह मंटो पर फिल्म बनाने के विचार पर पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से काम कर रही हैं. वह फिराक फिल्म के निर्माण से भी पहले से इस फिल्म पर काम कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें