(फोटो) हल्दिया. माध्यमिक परीक्षा में 10वां स्थान हासिल करनेवाले जयशीष सिन्हा को देर रात तक पढ़ना पसंद है. पढ़ाई के बीच में करीब 15 मिनट तक कहानी की किताब पढ़ना या टीवी में कार्टून देखने का उसे शौक है. उसका यह रोजाना का नियम है. रोजाना करीब आठ से नौ घंटे तक वह पढ़ाई करता है. पांसकुड़ा के धुलियापुर पल्लिश्री वाणी मंदिर से पूर्व मेदिनीपुर जिले में संभावित पहला स्थान उसने हासिल किया है. उसे कुल 674 अंक मिले हैं. उसे बांग्ला वल भूगोल में 92, अंगरेजी में 96, गणित, जीव विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान में 99 तथा इतिहास में 97 अंक मिले हैं. उसके पिता आशीष सिन्हा एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं. फिलहाल वह इलाके के एक निजी बीमा कंपनी के एजेंट के तौर पर जाने जाते हैं. उसकी मां जूथिका देवी उसके साथ हमेशा रहती हैं. उसके शौक में मोहल्ले में फुटबॉल खेलना तथा घर में बांग्ला साहित्य पढ़ना उसे अच्छा लगता है. उसका पसंदीदा खिलाड़ी मेसी है. उसे जीव विज्ञान पढ़ना अच्छा लगता है. उसका सपना डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना है. लगभग हर विषय के लिए उसके पास गृह शिक्षक था. पूर्व मेदिनीपुर में माध्यमिक में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.78 फीसदी से बढ़कर 94.86 फीसदी हो गया है. जिले से 58 हजार 819 विद्यार्थियों में से 55 हजार 795 ने परीक्षा पास की है.
Advertisement
माध्यमिक में 10वां स्थान लानेवाला जयशीष बनना चाहता है डॉक्टर
(फोटो) हल्दिया. माध्यमिक परीक्षा में 10वां स्थान हासिल करनेवाले जयशीष सिन्हा को देर रात तक पढ़ना पसंद है. पढ़ाई के बीच में करीब 15 मिनट तक कहानी की किताब पढ़ना या टीवी में कार्टून देखने का उसे शौक है. उसका यह रोजाना का नियम है. रोजाना करीब आठ से नौ घंटे तक वह पढ़ाई करता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement