17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में बिजली कनेक्शन देगा सीइएससी : गोयनका

-वितरण व ट्रांसमिशन सेवा पर खर्च होंगे 2000 करोड़ रुपयेकोलकाता : राज्य में बिजली उत्पादन व आपूर्ति करनेवाली निजी कंपनी सीइएससी ने अब आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर बिजली कनेक्शन देने का फैसला किया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले एक उपभोक्ता को आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर कनेक्शन दिया है, […]

-वितरण व ट्रांसमिशन सेवा पर खर्च होंगे 2000 करोड़ रुपयेकोलकाता : राज्य में बिजली उत्पादन व आपूर्ति करनेवाली निजी कंपनी सीइएससी ने अब आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर बिजली कनेक्शन देने का फैसला किया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले एक उपभोक्ता को आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर कनेक्शन दिया है, लेकिन अब कंपनी इसे अनिवार्य करने जा रही है. फिलहाल कंपनी द्वारा औसतन तीन दिन के अंदर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. यह जानकारी गुरुवार को सीइएससी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव गोयनका ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक 24 घंटे के अंदर बिजली कनेक्शन सेवा को संपूर्ण रूप से लागू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2014-15 के वित्तीय वर्ष में 6189 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसके साथ ही कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 698 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. उन्होंने बताया कि लोगों को 24 घंटे के अंदर बिजली कनेक्शन देने के साथ ही कंपनी ने कोलकाता में लोडशेडिंग की समस्या को भी खत्म कर दिया जायेगा. आगामी वित्तीय वर्ष कंपनी ने कोलकाता को लोडशेडिंग फ्री करने का फैसला किया है. इसलिए कंपनी ने अपने वितरण व ट्रांसमिशन सिस्टम को और विकसित करने के लिए नयी योजना बनायी है, जिसके तहत अगले 18 महीने के अंदर कंपनी द्वारा 2000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. श्री गोयनका ने बताया कि कंपनी द्वारा फिलहाल कुल 2524 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, इसमें से 1800 मेगावाट बिजली बंगाल में उत्पादित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें