19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहा गोपाल का राम

कोलकाता: गिरीश पार्क गोलीकांड के आरोपी गोपाल तिवारी का काफी खास माने जानेवाले राम सिंह उर्फ रामरमन सिंह की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक राम सिंह की मौत शुक्रवार की रात को महानगर स्थित एक नर्सिग होम में हुई. शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे नीमतल्ला घाट में उसकी अंत्येष्टी भी कर दी […]

कोलकाता: गिरीश पार्क गोलीकांड के आरोपी गोपाल तिवारी का काफी खास माने जानेवाले राम सिंह उर्फ रामरमन सिंह की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक राम सिंह की मौत शुक्रवार की रात को महानगर स्थित एक नर्सिग होम में हुई. शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे नीमतल्ला घाट में उसकी अंत्येष्टी भी कर दी गयी. राम की मौत के पीछे साजिश की आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन परिजनों ने इससे इनकार किया है.
कौन था राम : वर्ष 2005 में हल्दीराम फर्म के मालिक द्वारा बड़ाबाजार में चाय दुकान के मालिक सत्यनारायण ठाकुर के खिलाफ गोपाल तिवारी व उसके तीन गुर्गे को सुपारी देने का आरोप था. चाय दुकान के मालिक के भतीजे प्रमोद पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन वह बच गया. यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा. इस मामले में गोपाल तिवारी के मुख्य कर्ता-धर्ता में से एक राम सिंह समेत अन्य दो की गिरफ्तारी हुई थी. गोपाल की ही तरह राम सिंह को भी बाद में कुछ शर्तो के आधार पर जमानत मिल गयी थी. बताया जाता है कि इसके बाद से वह रामपुरहाट स्टेशन के निकट मुरारी इलाके में रह रहा था.
गोलीकांड मामले में राम से भी हुई थी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार कोलकाता नगर निगम चुनाव के मतदान के दिन गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल को गोली लगी थी. इस मामले में आरोपी गोपाल तिवारी की तलाश में पुलिस विगत महीने उसके सहयोगी राम के ठिकाने पर भी पहुंची थी. वहां उससे काफी पूछताछ हुई थी. राम के चाचा जसवंत सिंह का कहना है कि पूछताछ के लिए राम को कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने पुलिस मुख्यालय भी बुलाया था, जहां पता चला कि उसे पीलिया है. पहले उसका इलाज रूबी के निकट एक गैर सरकारी अस्पताल में हुआ. बाद में परिजन उसे रामपुरहाट ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने वापस कोलकाता में इलाज करने की सलाह दी. उसे वापस उसी गैर सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. अंतिम संस्कार के बाद परिजन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास रवाना हो गये. राम की मौत के मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें