19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकन्या योजना: छात्राओं को भी पुलिस देगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग 30 स्कूलों की 1300 छात्राएं लेंगी ट्रेनिंग

कोलकाता: स्कूल में पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा चालू किये गये सुकन्या योजना में अब कॉलेज की छात्राओं को भी शामिल किया जायेगा. शुक्रवार को खुदीराम अनुशीलन केंद्र में सुकन्या योजना की कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोलकाता […]

कोलकाता: स्कूल में पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा चालू किये गये सुकन्या योजना में अब कॉलेज की छात्राओं को भी शामिल किया जायेगा. शुक्रवार को खुदीराम अनुशीलन केंद्र में सुकन्या योजना की कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कोलकाता कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा चालू किये गये कई योजनाओं में सुकन्या एक पॉपुलर योजना है. इसमें महानगर के सभी स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा करने के लिए पांच प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है, इसमें जुडो, कराटे व किक बॉक्सिंग प्रमुख है.

गत वर्ष इस योजना की शुरुआत हुई जिसमें महानगर के 31 स्कूल के 632 छात्राओं ने हिस्सा लिया था. सभी को तीन महीने ट्रेनिंग देने के बाद इन्हें इस कार्यक्रम में सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. दूसरे चरण में महानगर के 30 स्कूलों के 1300 छात्राओं को इसमें जोड़ा गया है, इन सभी को लगातार तीन महीने तक आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जायेगी. महानगर के कई कॉलेज की महिला प्रोफेसर व छात्राओं ने इस योजना से जुड़ने का आवेदन किया था, जिसे देखते हुए पांच कॉलेज की छात्राओं व प्रोफेसर को इस बार इस योजना में जोड़ने का निर्णय लिया गया है. मौके पर राज्य की नारी व शिशु कल्याण मंत्री शशि पांजा ने कहा कि सुकन्या व कन्याश्री योजना के माध्यम से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना पूरा हुआ है. यहां से ट्रेनिंग लेने पर युवतियां खुद को कभी अकेला महसूस नहीं करेगी. वह खुद के साथ खुद के परिवार के सदस्यों की भी मदद करने में मददगार साबित होंगी. इस मौके पर कुछ स्कूली छात्राओं ने ट्रेनिंग में मिले जूडो, कराटे की शिक्षा को सबके सामने प्रदर्शित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें