कोलकाता. आज देश में इंजीनियरिंग के छात्रों की भरमार है और उसी स्तर के शैक्षणिक संस्थान भी खुल रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि पूर्वी भारत में टैक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी ही ऐसा इंजीनियरिंग संस्थान है जो अपने छात्रों को केवल थ्योरी ज्ञान नहीं बल्कि प्रैक्टिकल ज्ञान देता है. इसका उदाहरण टेक्नो इंडिया और सॉफ्टवॉयर बनाने वाली कंपनी बीआइएम (बिल्डिंग फॉरमेशन मॉडलिंग) के साथ शैक्षणिक समझौता है. उक्त बातें टैक्नो इंडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल राय ने कहीं. शुक्रवार को संस्थान के सॉल्टलेक स्थित मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान श्री राय ने टैक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी और टेक्ला इंडिया के बीच हुए शैक्षणिक समझौता को छात्रों के लिए काफी लाभदायक बताया. इस दौरान टेक्ला इंडिया के डॉयरेक्टर निर्मल चटर्जी ने बताया कि आज हर गार्जियन अपने बच्चे को गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना चाहता है. कंपनियां भी ऐसे छात्रों के लेना चाहती हैं जो अपने फिल्ड के उम्दा जानकार हों. कार्यक्रम में टेक्नो इंडिया ग्रुप के चीफ ऑपरेशन मैनेजर सुजय विश्वास ने बताया कि यह यूनिवर्सिटी देश के 14 राज्यों में अपनी शाखाओं का सफलता पूर्वक संचालन कर रही है. जहां 70 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं.
Advertisement
टेक्नो इंडिया और टेक्ला इंडिया के बीच हुआ समझौता
कोलकाता. आज देश में इंजीनियरिंग के छात्रों की भरमार है और उसी स्तर के शैक्षणिक संस्थान भी खुल रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि पूर्वी भारत में टैक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी ही ऐसा इंजीनियरिंग संस्थान है जो अपने छात्रों को केवल थ्योरी ज्ञान नहीं बल्कि प्रैक्टिकल ज्ञान देता है. इसका उदाहरण टेक्नो इंडिया और सॉफ्टवॉयर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement