Advertisement
महानगर में व्यापारी की हत्या
कोलकाता : व्यापार के सिलसिले में महानगर आये एक व्यक्ति की महानगर में कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना करया इलाके के मियां जान उस्तगार लेन में गुरुवार तड़के सुबह चार बजे के करीब घटी. पुलिस के मुताबिक 30 नंबर मियां जान उस्तगार लेन में फुटपाथ पर एक व्यक्ति काफी देर […]
कोलकाता : व्यापार के सिलसिले में महानगर आये एक व्यक्ति की महानगर में कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना करया इलाके के मियां जान उस्तगार लेन में गुरुवार तड़के सुबह चार बजे के करीब घटी.
पुलिस के मुताबिक 30 नंबर मियां जान उस्तगार लेन में फुटपाथ पर एक व्यक्ति काफी देर से स्टैच्यू की हालत में बैठा था. रात को इलाके में गस्त लगाने वाले पुलिसकर्मियों की उस व्यक्ति पर नजर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने पास जाकर देखा तो उस व्यक्ति के सिर पर एक गोली और छाती व पेट में एक-एक दो गोली लगी थी. चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके जेब में एक वोटर आइडी कार्ड और एक पैन कार्ड पुलिस के हाथ लगा. इस आधार पर व्यक्ति की शिनाख्त शैलेष संपत राव शिंदे (41) के रुप में हुई है.
वह महाराष्ट्र के थाणो का रहनेवाला था. उसे गोली किसने और क्यों मारी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि रॉयड स्ट्रीट के एक गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 101 में 12 मई को शाम चार बजे महाराष्ट्र से आकर रुका था. गेस्ट हाउस के रजिस्टर में उसने खुद को एक व्यापारी बताया है, जबकि फोन पर उसके घरवालों से पूछताछ में पता चला कि महाराष्ट्र में वह मिनरल वॉटर के कारोबार से जुड़ा था. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि खुद को उस व्यक्ति का भाई बता कर 13 मई की रात 10 बजे दो युवक उसके कमरे में गये थे. दोनों ने शराब पी और मछली भाजा खाकर रातभर में दो बार होटल से बाहर गये थे. रात को 3.30 बजे अंतिम बार सभी को होटल के बाहर जाते देखा गया था, जिसके बाद दोबारा तीनों लौट कर नहीं आये.
कोलकाता पुलिस ने हत्या के आरोपी एक युवक को सियालदह से दबोचा
कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने इस मामले में एक युवक मोहम्मद शहनवाज (35) को गिरफ्तार किया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से उसकी तसवीर पुलिस को मिली थी. गुरुवार रात 9.30 बजे के करीब सियालदह स्टेशन के पास से शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. प्राथमिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि मिनरल वाटर के व्यापार के सिलसिले में वह उसे माल सप्लाई करता था. उसका 22 लाख रुपये बाकी था.
उन रुपये को देने से वह आनाकानी कर रहा था. इसके कारण गुस्से में आकर उसने शैलेष को जान से मारने की साजिश रची. पुलिस इस मामले में एक और आरोपी की तलाश कर रही है. मोहम्मद शहनवाज को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement