कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार लोगों को ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों से बचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा निवेश योजना लायेगी. इस योजना के तहत निवेश तो सुरक्षित रहेगा ही, अधिक रिटर्न भी मिलेगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों की गड़बड़ी के मद्देनजर सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना लाने पर विचार कर रही है, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से अपने धन का निवेश कर सकें और एक निश्चित अवधि पर उन्हें इस पर उचित रिटर्न प्राप्त हो सके.
उन्होंने कहा कि सरकार के इस विचार को वित्त मंत्रलय की वेबसाइट पर डाला जायेगा और एक माह तक इस पर लोगों की राय ली जायेगी. जनता की राय लेने के बाद योजना का ब्योरा तैयार किया जायेगा.