कोलकाता: बीमारी से तंग एक वृद्ध दंपती ने अपने गर्दन रेत लिये. उनमें पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रिजेंट पार्क के दक्षिण आनंद पल्ली इलाके के एक घर में मंगलवार सुबह घटी. पत्नी को विद्यासागर अस्पताल में ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया. मृतक पति का नाम राज बल्लभ साहा (75) है. जबकि पत्नी का नाम कंचन राय साहा (65) बताया गया है. पुलिस के मुताबिक राज बल्लभ का मध्य कोलकाता के तालतला इलाके में एक ग्रोसरी की दुकान है.
उनके तीन बेटे पंकज, श्यामल और पलाश है, उनमें श्यामल और पलाश दुकान की देखरेख करते हैं. बीमार होने के कारण वे रोजाना अपने माता-पिता को सुबह नास्ता करवा कर दुकान के लिये निकल जाते थे. बुधवार को दोनों बेटे सुबह अपने माता-पिता को नास्ता करवा कर दुकान के लिये निकले थे. कुछ देर बाद घरेलू काम के लिए जब वहां नौकरानी पहुंची तो दंपती को लहुलूहान हालत में फर्स पर पड़ा देखा. कंचन खून से सने हालत में दर्द से कराह रही थी.
दोनों की हालत देख नौकरानी के शोर मचाने पर आस-पास के लोग वहां पहुंच गये. तत्काल रिजेंट पार्क थाने के अधिकारियों को सूचित किया गया. घटना के बाद दोनों को विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने राजबल्लभ को मृत घोषित कर दिया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष के मुताबिक कंचन ने नौकरानी को बताया था कि दोनों बेटों के घर से निकलते ही उनके पति किसी तरह किचन में गये. वहां से चाकू लेकर उन्होंने खुद का गला रेत लिया. जब तक उसे देख वह उन्हें रोकती तब तक उनकी जान जा चुकी थी. अपनी आंखों के सामने पति की मौत को देख उसने भी पास रखे ब्लेड से खुद का गर्दन रेत लिया. लेकिन उसकी जान बच गयी.
दोनों ने क्यों उठाया ऐसा कदम
श्री घोष ने बताया कि राजबल्लभ पैरालाइसिस से ग्रस्त था. इस बीमारी के कारण किसी तरह वह चलता फिरता था. अपनी बीमारी के कारण वह घर से भी काफी कम बाहर निकलता रहता था. उसे बीमार देख कर उसकी पत्नी कंचन भी हैवी सुगर और हाई ब्लड प्रेसर के कारण तनाव में रहती थी. इसी के कारण दोनों ने ऐसा कदम उठाया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने चाकू और ब्लेड को जब्त कर लिया है.