कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में रात के अंधेरे में कुछ बदमाशों ने मां और बेटी के साथ दुष्कर्म किया. घटना काकद्वीप के ढोला थानांतर्गत श्रीनारायणपुर दशेरघरी की है. पुलिस व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सातेरघरी नदी के बांध के पास एक आदिवासी परिवार रहता है. मजदूरी के लिए परिवार का मुखिया कोलकाता में काम करता है.
घर पर उसकी 40 वर्षीय पत्नी व 20 वर्षीय बेटी रहती है. सोमवार रात लगभग एक बजे कुछ बदमाश उसके घर में घुस आये और मां व बेटी को घर से निकाल कर एक सुनसान स्थान पर ले गये. वहां पहले तो उनके साथ मारपीट की गयी, उसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया. सुनसान इलाके में घटना होने के कारण गांववालों को इसकी खबर नहीं लगी.
मंगलवार सुबह कुछ लोगों की नजर रास्ते में बेहोशी की हालत में पड़े मां व बेटी पर गयी. उन्हें काकद्वीप महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गयी. जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.