22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक से सुष्मिता हत्याकांड में नया मोड़

कोलकाता : अफगानिस्तान में बंगाली लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या में नया मोड़ आया है. उसकी पति जांबांज की भूमिका को लेकर भी संदेह उठ रहा है. ऐसी जानकारी आ रही है जिससे प्रतीत होता है कि जांबांज ने उसे धोखा दिया है. अपनी हत्या के कुछ समय पहले अपने फेसबुक दोस्त को सुष्मिता ने […]

कोलकाता : अफगानिस्तान में बंगाली लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या में नया मोड़ आया है. उसकी पति जांबांज की भूमिका को लेकर भी संदेह उठ रहा है. ऐसी जानकारी रही है जिससे प्रतीत होता है कि जांबांज ने उसे धोखा दिया है.

अपनी हत्या के कुछ समय पहले अपने फेसबुक दोस्त को सुष्मिता ने कुछ ऐसा ही बताया था. यह भी कहा था कि छह तारीख को वह भारत लौंटेंगी. लेकिन उससे पहले ही अफगानिस्तान में उनकी हत्या कर दी गयी. पांच सितंबर को अफगानिस्तान के पाकतिका में सुष्मिता की हत्या कर दी गयी थी. संदेह के तीर तालीबानियों पर उठे थे. लेकिन हत्या के आरोपों तालीबान ने अस्वीकार किया है.

यहां तक कि सुष्मिता के परिजनों ने भी हत्या के कारणों को लेकर संदेह जताया है. प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या सुष्मिता की हत्या के पीछे अन्य किसी का हाथ है. रविवार को सुष्मिता के फेसबुक मैसेज उसके दोस्त के सनसनीखेज दावे के बाद हत्या का रहस्य और गहरा गया है.

सुष्मिता के मायकेवालों का दावा है कि दिल्ली के एक दोस्त को फेसबुक पर सुष्मिता ने लिखा था कि उसके पति जांबांज ने उसे धोखा दिया है. जांबांज के मृत भाई मूसा की पत्नी के साथ जांबाज का विवाहेतर संबंध कायम हो गया था. गत जनवरी महीने में अफगानिस्तान जाकर सुष्मिता को पूरी घटना के संबंध में पता चला.

दिल्ली में रहने वाले अपने दोस्त को सुष्मिता ने जांबाज के संबंधों के बारे में बताया था. फेसबुक में सुष्मिता ने लिखा है,दो दिन से उसका मन ठीक नहीं. जांबाज खुले तौर पर उसके साथ अब बैठा रहता है. घर में आने पर उसके पास ही बात करने चला जाता है. वह भूल ही गया है कि मैं भी कुछ हूं. यह भी लिखा है, कल से बात नहीं हो रही. झगड़ा चल रहा है. मैं चली जाउंगी. उससे जांबाज को कोई कष्ट नहीं होगा.

कुछ भी हो कह रहा है कल चले जाने को. कह रहा है कि कितने रुपये लगेंगे वह देगा. इसके बाद बताया जाता है कि सुष्मिता ने अफगानिस्तान को हमेशा के लिए छोड़ देना का फैसला किया. छह सितंबर को भारत लौटना निश्चित हो गया था. फेसबुक में दिल्ली के दोस्त को इस बाबत लिखा भी था.

इधर सुष्मिता के पति उसके ससुरालवालों की बातों में भी विरोधाभास दिख रहा है. शनिवार को सुष्मिता के पति जांबाज खान ने एक मीडिया हाउस में फोन करके दावा किया कि तालीबान आतंकियों ने ही हाथपैर बांध कर सुष्मिता को गोली मारी थी. जांबाज के भांजे दौलत खान का दावा है कि किसने यह हत्या की वह कुछ भी नहीं जानता. लिहाजा जांबाज की भूमिका संदेह के घेरे में रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें