कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा पर छापेमारी करते हुए गत अगस्त महीने में कई बड़ी सफलता हासिल की. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक साउथ बंगाल फ्रंटियर की टीम ने भारत–बांग्लादेश सीमा से अगस्त महीने में 36119 फेंसीडील की बोतलें जब्त की है.
इसकी कीमत लाखों रुपये बतायी गयी है. अधिकारियों के मुताबिक उत्तर 24 परगना के बसीरहाट, गाइघाटा और स्वरूप नगर से समय–समय पर गुप्त जानकारी के आधार पर ये जब्त किये गये हैं. इसके अलावा उत्तर 24 परगना के बनगांव, स्वरूप नगर और मुर्शीदाबाद के विभिन्न जिलों से गत अगस्त महीने में कुल 573 बोतलें शराब की जब्त की गयी.
यही नहीं मुर्शीदाबाद के जालंगी और स्वरूप नगर से 29 हजार 200 किलो गांजा जब्त किया गया. बीएसएफ के 20 नंबर बटालियन ने गत 18 अगस्त को गुप्त जानकारी के आधार पर 7.65 एमएम की चार रिवाल्वर, सात मैगजीन और 18 राउंड गोलियां जब्त किया है.
अधिकारियों के मुताबिक अगस्त महीने में जब्त सामान की कुल कीमत 5 करोड़ 79 लाख 23 हजार 128 रुपये आंकी जा रही है. इसके अलावा अवैध तरीके से सीमा पार कर भारतीय सीमा में आने वाले कुल 306 बांग्लादेशी को वापस भेजा है.