19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेट एंड वॉच की नीति अपनाएगी बंगाल कांग्रेस

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी पर ‘इंतजार करने और देखने’ की नीति अपनाएगी जिसमें उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. पार्टी नेता मानस भुइयां ने आज कहा कि पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई तक […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी पर ‘इंतजार करने और देखने’ की नीति अपनाएगी जिसमें उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. पार्टी नेता मानस भुइयां ने आज कहा कि पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई तक इस संबंध में कोई संदेश नहीं पहुंचा है लेकिन पार्टी घटनाक्रम पर नजर रखेगी.

डब्ल्यूबीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष भुइयां ने कहा, ‘‘हमें एआईसीसी से इस संबंध में कोई निर्देश अब तक नहीं मिला है. हमें सिर्फ राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को कहा गया है. हम घटनाक्रम पर इंतजार करने और देखने की नीति अपनाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं है. प्रधानमंत्री ने सांप्रदायिक शक्तियों को हाशिए पर रखकर केंद्र में मजबूत और धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक सरकार की आवश्यकता पर बल देकर अपने मन की बात की सही अभिव्यक्ति की है.

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ संसदीय चुनाव में गठबंधन करेगी तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सेंट पीटर्सबर्ग में जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वापसी के दौरान कल कहा कि वह भविष्य में अपने पुराने सहयोगी दल से गठबंधन की संभावना से इंकार नहीं करते हैं. सिंह ने कहा था, ‘‘राजनीति में कोई स्थायी शत्रु और स्थायी मित्र नहीं होता है.’’ ममता बनर्जी पर मनमोहन की टिप्पणी की सराहना करते हुए भुइयां ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने सही कहा कि हमारा ममता बनर्जी के साथ गठबंधन था और वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण सदस्य थीं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें