दूसरी ओर मिलन मंडल गुट के नेता दीप नारायण खाटुआ ने कहा कि वह लंबे अरसे से कारखाने में यूनियन चला रहे हैं. अचानक एक नया यूनियन तैयार कर कारखाने को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. उनके लोगों ने जब बाधा दी तो उनके समर्थकों को पीटा गया. उनकी चिकित्सा अस्पताल में चल रही है. वह सभी को एकसाथ लेकर यूनियन चलाना चाहते हैं, लेकिन इसे स्वीकार न करके अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है.
Advertisement
तृणमूल ट्रेड यूनियन के दो गुटों में झड़प, 5 जख्मी
हल्दिया. हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के संयंत्र में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की ट्रेड यूनियन के दो गुटों के बीच हुई झड़प में पांच लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने कहा कि इस घटना की वजह से संयंत्र में सामान चढ़ाने-उतारने का काम प्रभावित हुआ है. क्या है मामला : बताया जाता है कि इंडियन नेशनल […]
हल्दिया. हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के संयंत्र में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की ट्रेड यूनियन के दो गुटों के बीच हुई झड़प में पांच लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने कहा कि इस घटना की वजह से संयंत्र में सामान चढ़ाने-उतारने का काम प्रभावित हुआ है.
क्या है मामला : बताया जाता है कि इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) के दोनों गुट अहम पदों को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. एक गुट की अगुवाई मिलन मंडल कर रहे हैं, जबकि दूसरे की अजीजुल रहमान. पुलिस ने कहा कि झड़प में दोनों तरफ के सात लोग जख्मी हुए. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व रैफ के जवान मौके पर पहुंचे. कारखाने में शाम तक काम बंद रहा.
इस बीच, रहमान के पक्ष ने आरोप लगाया कि उसका एक सदस्य लापता है. रहमान गुट के नेता नुरुद्दीन ने कहा कि सोमवार को उनके एक समर्थक गाड़ी चालक की पिटाई कर उसका आइ कार्ड छीन लिया गया था. उसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है. इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गयी है, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. इस संबंध में मंगलवार सुबह जब कारखाने के एचआर के साथ वह बात करने पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. इससे कई लोग घायल हो गये.
दोनों यूनियन के नेताओं को लेकर रात को भवानीपुर थाने में बैठक भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. पूर्व मेदिनीपुर जिले की आइएनटीटीयूसी के कार्यकारी अध्यक्ष शिवनाथ सरकार ने कहा कि छोटी घटना को लेकर थोड़ा तनाव हुआ था. कारखाना प्रबंधन के साथ बात हुई है. अब कोई समस्या नहीं है. कारखाने में कामकाज सामान्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement