उल्लेखनीय है कि नगरपालिका चुनाव में तमलुक का 11 नंबर वार्ड भाजपा के कब्जे में आ गया है. तृणमूल ने आरोप लगाया है कि भाजपा के पार्षद विश्वजीत दत्त वार्ड में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा पार्षद विश्वजीत दत्त ने कहा कि सोमवार शाम को वार्ड के एक भाजपा कार्यकर्ता के पारिवारिक विवाद को मिटाने के लिए उक्त कार्यकर्ता के घर वह गये थे. विवाद मिटाने के बाद जब वह कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रास्ते पर खड़े होकर बात कर रहे थे तब स्थानीय तृणमूल नेता चित्त माइती के लोगों ने उन पर व उनके समर्थकों पर हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में उत्तेजना फैल गयी. विश्वजीत दत्त के समर्थक जब वहां पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया. इसमें भाजपा का एक कार्यकर्ता घायल हो गया.
श्री दत्त ने आरोप लगाया कि तृणमूल द्वारा बाधा दिये जाने पर उसे अस्पताल ले जाना मुमकिन हीं हो सका. दूसरी ओर स्थानीय तृणमूल नेता चित्त माइती ने कहा कि किसी भी तृणमूल कार्यकर्ता ने मारपीट नहीं की. नगरपालिका के 20 में से केवल एक सीट जीत कर भाजपा अपनी क्षमता को जाहिर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले 11 नंबर वार्ड में कोई विवाद नहीं था. भाजपा की जीत के बाद से ही यह सब कुछ शुरू हुआ है. भाजपा के जिला सचिव सुकुमार माइती ने कहा कि सोमवार रात को कोलाघाट के देउलिया बाजार में उनके पार्टी कार्यालय पर भी हमला किया गया. तृणमूल समर्थित बदमाशों ने इसे अंजाम दिया है. दोनों ही घटनाओं की बाबत पुलिस को बता कर भी कोई लाभ नहीं हुआ.