कोलकाता: महानगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में शुमार सेंट जेम्स के 150 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय की ओर से उसके इतिहास का विस्तृत विवरण एन ओड टू लेगेसी के माध्यम से पुस्तक के रूप में व्यक्त किया गया. इसका विमोचन मंगलवार को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के हाथों हुआ. इस पुस्तक में वर्ष 1864 में तत्कालीन बिशप जॉर्ज एडवार्ड काटन द्वारा स्थापित इस विद्यालय के पूरे इतिहास का वृतचित्र मौजूद है. इसके अलावा द्वितीय विश्व युद्ध के समय बम की विनाश लीला के अलावा अन्य कई ऐतिहासिक घटनाओं का इस पुस्तक में वर्णन किया गया है.
इसके साथ ही इस विद्यालय के प्राचार्य टीएच आयरलैंड के अथक प्रयासों का भी जिक्र इस पुस्तक में किया गया है. इस अवसर पर राज्यपाल के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलकाता के पूर्व बिशप रेव. अशोक विश्वास के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध फिलाटेलिस्ट मोहम्मद मुजीबुल्लाह द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. साथ ही खुर्शीद भाईयों कामरान तथा फैजान द्वारा बास्केटबॉल मैदान में दर्शकों को अदभुत करतब दिखाये गये.