इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने बताया कि दिन-प्रतिदिन परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से वाणिज्यिक वाहनों को ओवरलोडिंग के नाम पर परेशान किया जाता है.
साथ ही विभिन्न राजमार्ग पर स्थित थानों के पुलिसकर्मियों द्वारा वाणिज्यिक वाहनों को कागजात जांच के नाम पर करोड़ों की वसूली कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचायी जा रही है. इसी पुलिसिया जुल्म के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन राज्य व्यापी आंदोलन करने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की राय के अनुसार ट्रकों को ओवरलोडिंग का दोषी पाये जाने पर ऑफ लोडिंग कर जुर्माना करना होगा. लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस राय की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
इसके बदले अवैध रूप से पैसे लेकर इन गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है. इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से बार-बार मुख्यमंत्री समेत तमाम वरीय अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसके अलावा परिवहन विभाग में व्याप्त धांधली के खिलाफ भी ये ट्रक मालिक आंदोलन का मन बना चुके हैं. इस अवसर पर एसोसिएशन के सह सचिव प्रवीर चटर्जी, सजल घोष तथा पोस्ता गुड्स के कृष्णा घोष समेत संघ के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.