19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 लावारिश शव को लेकर पुलिस को सामना करना पड़ा तनाव

दो-दो श्मशान घाट से पुलिस को वापस लौटना पड़ाकोलकाता : एक साथ 17 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने गयी पुलिस को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा. बारासात अस्पताल के मॉर्ग से इन शवों को निकाल कर बारासात थाना की पुलिस पानीहाटी श्मशान में जलाने के लिए ले गयी थी. ट्रक से एक […]

दो-दो श्मशान घाट से पुलिस को वापस लौटना पड़ाकोलकाता : एक साथ 17 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने गयी पुलिस को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा. बारासात अस्पताल के मॉर्ग से इन शवों को निकाल कर बारासात थाना की पुलिस पानीहाटी श्मशान में जलाने के लिए ले गयी थी. ट्रक से एक साथ भारी मात्रा में शव को देख कर इलाके में आतंक फैल गया. स्थानीय लोगों ने विरोध करना आरंभ कर दिया. विरोध से परेशान होकर शव को बारासात पानपुकुर श्मशान में ले जाया गया, पुलिस ने बताया कि 17 लोगों के शव के साथ 15 नवजात बच्चे और गर्वस्थ बच्चे को अंत्येष्टि करने के लिए ले जाया जा रहा था, पानापुकुर अंचल के नागरिकों ने एक साथ शव को देख कर विरोध प्रदर्शन करना आरंभ कर दिया. दोनों जगह के विरोध की वजह से शव को वापस बारासात अस्पताल के मॉर्ग में लाया गया. पुलिस ने बताया कि विभिन्न समय उत्तर 24 परगना में सड़क दुर्घटना और अन्य कारण से मरे लोगों के शव को बारासात मर्ग में रखा जाता है.पोस्टमार्टम के बाद इन शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है, इसके बाद शव को मॉर्ग में रखा जाता है. बारासात अस्पताल के मॉर्ग में छह शव को रखने के लिए ट्रे है. गत कुछ महीने में मर्ग में 30 से ज्यादा शव जमा हो गया है. बारासात के एसडीओ पीयूष कांति दास ने बारासात थाना को शव के अंत्येष्टि के लिए निर्देश दिया था. रविवार रात 11 बजे पानीहाटी के श्मशान में ट्रक से शव को ले जाया गया था. बड़ी तादाद में शव को देख कर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया. दोनों जगह पर विरोध प्रदर्शन की वजह से शव को वापस बारासात मॉर्ग में ले आया गया. बारासात थाना के आइसी ने इस संबंध में जिला शासक और महकमा शासक को एक रिपोर्ट भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें